सोमवार, 25 मई 2020

मेरे लिए घुमक्कड़ी क्या है?

जीवन का फ़लसफ़ा समझने के लिए घूमना  आवश्यक है ।घूमने से हमारे अंदर धैर्य सहनशीलता लोगों को और अपने आसपास फैली चीजों को देखने का नजरिया बदलता है ।घुमक्कडी से जो प्राप्त किया जा सकता है वह कहीं और नहीं मिल सकता घुमक्कड़ी ज्ञान की पाठशाला है।मेरे अनुभव से घूमने का कीड़ा या कहिए शौक जन्मजात होता है,क्योंकि ये चुनिंदा लोगों में ही पाया जाता है वर्ना आज हर तीसरा आदमी घुमक्कड़ होता।कुछ का कहना होता है कि मिलता क्या है घूमने से।बस यहीं बात खत्म हो जाती है।जहाँ देने से पहले मिलने या लेने की बात दिमाग में आ गयी तो कुछ नहीं मिल सकता।जितना खुले हाथों से दोगे बदले में प्रकृति से उससे दोगुना पाओगे।यहाँ हमें अपनी सोच बड़ी करनी होगी।प्रकृति ने इतना कुछ दिया तो फिर कमी कहाँ रह गयी?यही सवाल मैं करूँ कि हमने क्या दिया प्रकृति को, जबरदस्त दोहन और प्रदूषण?खैर,घुमक्कड़ी महसूस करने की चीज़ है,बिना स्वार्थ के उसे जियो और आत्मसात करो।सब स्वतः ही समझ आ जायेगा।